Virat Kohli and Rohit Sharma were on a roll as the duo shattered one record after the other during the third and final ODI against New Zealand in Kanpur.,While Rohit blasted his way to 147, Kohli fell in the 47th over for 113 with India's score at 302/4. Shikhar Dhawan fell in the seventh over and then the Team India captain and vice captain got together to forge a 230-run stand from 211 balls for the second wicket at the Green Park to take India to a commanding position. While these two got India to a fantastic position, they individually have also piled up some impressive statistics during the winners take all contest.
भारत और न्यूजीलैंड के तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद पुणे में भारत ने भी 6 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी कर ली। तीसरे वनडे में जीत के इरादे से पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। हालांकि शिखर धवन का विकेट जल्दी खोने के बाद रोहित शर्मा ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर तूफानी पारी खेली। इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने रिकॉर्ड्स की झड़ियां लगा दीं। न्यजीलैंड के गेंदबाज विकेट को तरसते रहे। आइए एक नजर डालते हैं रिकॉर्ड पर